बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
जून में चीन में विनिर्माण सेक्टर में थोड़ी कमी रहने की संभावना है, जबकि मई में चीन की औद्योगिक कंपनियों के मुनाफे में तेजी से बढ़ोतरी के बाद इस क्षेत्र में तेजी बढ़ोतरी हुई थी। चीन के केन्द्रीय बैंक ने रिक्वायर्ड रिजर्व रेशियो में 0.5% की कटौती की है, जो 5 जुलाई से प्रभावी होगा, जिससे बाजार में लगभग 700 बिलियन युआन की लिक्वीडिटी बढ़ेगी। इस बीच तांबे की कीमतों के 449 रुपये के सहारा और 448 रुपये पर बाधा रह सकती है। जिंक की कीमतों को 199 रुपये के स्तर पर सहारा और 203 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। लेड की कीमतों को 165 रुपये के पर सहारा और 169 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। निकल की कीमतों को 1,010 रुपये के स्तर पर सहारा और 1,030 रुपये के स्तर पर मुश्किल रह सकती है। एल्युमीनियम में थोड़ी शॉर्ट कवरिंग (जवाबी खरीद) होने की संभावना है और इसे 148 रुपये के स्तर पर सहारा और 154 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। (शेयर मंथन, 28 जून 2018)