बेस मेटल में मिला-जुला कारोबार होने की संभावना है।
अक्टूबर में चीन का औद्योगिक उत्पादन 5.9% बढ़ा है। तांबें की कीमतों को 425 रुपये के करीब सहारा और 437 रुपये के नजदीक आस-पास रह सकती है। चीन और अमेरिका के बीच मौजूदा व्यापारिक तनाव के बावजूद लंबी अवधि में चीन की ओर से तांबे की माँग में बढोतरी की संभावना है, क्योंकि रिन्यूएबल एनर्जी की बढ़ती माँग के कारण तांबे की खपत में बढ़ोतरी हो सकती है।
जिंक की कीमतों को 182 रुपये के नजदीक सहारा और 186 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। इंटरनेशनल जिंक एवं लेड स्टडी ग्रुप के अनुसार विश्व जिंक बाजार में अगस्त के 81,800 रुपये टन की कमी की तुलना में सितंबर में 54,700 रुपये टन की कमी दर्ज की गयी है।
लेड की कीमतों को 138 रुपये के नजदीक सहारा और 142 रुपये के नजदीक बाधा, निकल की कीमतों को 810 रुपये के नजदीक सहारा और 830 रुपये के नजदीक रुकावट तथा एल्युमीनियम की कीमतों को 138 रुपये के नजदीक सहारा और 143 रुपये के नजदीक रुकावट रह सकती है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2018)