बेस मेटल की कीमतों में नरमी बरकरार रह सकती है।
आज अप्रैल महीने के चीन के व्यापार आँकड़े जारी किये जायेंगे। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव के कारण लंदन में बिकवाली के बाद शंघाई में तांबे और जिंक की कीमतों में कई महीने के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। तांबे की कीमतों में 407 रुपये तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।
पेरू में एमएमजी की लास बंबास खदान में मार्च और अप्रैल में स्थानीय लोगों द्वारा नाकेबंदी नहीं हुई है और लोगों से बातचीत हो रही है। इस बीच जिंक की कीमतों के 214 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 208 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। शंघाई में जिंक की कीमतों में 1.5% की और निकल की कीमतों में 0.9% की गिरावट हुई है। इंटरनेशनल कॉपर स्टडी ग्रुप के अनुसार विश्व रिफाइंड निकल बाजार में फरवरी के 1,000 टन की कमी की तुलना में मार्च में 12,500 टन की कमी थी। लेड की कीमतों के 128 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 123 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। निकल की कीमतों के 845 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 820 रुपये के स्तर तक पहुँचने की संभावना है। एल्युमीनियम की कीमतों के 146 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 142 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 23 मई 2019)