बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं। तांबे की कीमतें 605 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 610 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।
आज सुबह एसएचएफई और लंदन में बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान है जबकि निवेशक अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा ट्रेजरी विभाग के लिए नामित जेनेट येलेन के संबोधन का इंतजार कर रहे हैं। चीन की अर्थव्यवस्था पिछली तिमाही में 6.5% बढ़ी है जबकि रायटर पोल को 6.1% की बढ़ोतरी का अनुमान था, जिससे पता चलता है कि चीन की अर्थव्यवस्था 2020 में कोरोना वायरस के बुरे दौर से निकलकर इस साल आगे विस्तार करने के लिए तैयार है।
जिंक की कीमतें 212 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 215 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 163 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 167 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। कोविड-19 मामलों में फिर से बढ़ोतरी के कारण उत्तरी चीन में गैल्वेजिंग उत्पादकों ने पिछले वर्षों की तुलना में उत्पादन को पहले ही निलंबित कर दिया है। निकट अवधि में जिंक की कमजोर खपत से कीमतों में गिरावट हो सकती है। निकल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित कारोबार करने की संभावना है और कीमतों को 1,308 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,330 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। प्रमुख निकल उत्पादक फिलीपींस ने एक द्वीप पर खनन पर रोक लगाने का आदेश दिया जो कुछ परियोजनाओं का केन्द्र है।
एल्युमीनियम की कीमतों में 160 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 163 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है। चीन ने 2020 में 37.08 मिलियन टन एल्युमीनियम का उत्पादन किया है एक वार्षिक रिकॉर्ड है, क्योंकि स्मेल्टरों ने बढ़ते कीमतों का लाभ उठाया है। दिसंबर में उत्पादन भी मासिक स्तर पर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया है। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2021)