कच्चे तेल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 3,880 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 3,780 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।
अमेरिका के कच्चे तेल के भंडार में भारी गिरावट के बावजूद कोरोना वायरस महामारी के बीच और ताजा यात्रा प्रतिबंधें को लेकर चिंताओं के कारण कल तेल की कीमतों में गिरावट हुई है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था 2020 में विश्व युद्ध दो के बाद से अपनी गति कम हो गयी, क्योंकि कोविड-19 महामारी ने उपभोक्ता खर्च और व्यापार निवेश को प्रभावित किया, जिससे लाखों अमेरिकियों को काम से बाहर कर दिया है। यूरोपियन यूनियन द्वारा स्ट्राइकर वैक्सीन की जाँच और एस्ट्राजेनेका पीएलसी और फाइजर इंक से डिलीवरी पर रोक के कारण टीकाकरण को धीमा कर दिया है। चीन में, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता, कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के कारण लूनर नव वर्ष से पहले यात्रा प्रतिबंधें को बढ़ा दिया है।
नेचुरल गैस की कीमतों में तेज उठापटक होने की संभावना है और कीमतों को 196 रुपये के स्तर पर बाधा और 190 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2021)