अगले कुछ हफ्तों में निराशा होगी क्योंकि आर्थिक मोर्चे पर स्थितियाँ विकट हैं, जबकि शेयर बाजार उम्मीदों के दम पर बहुत आगे दौड़ गया है।
अगले 12-18 महीनों में आर्थिक स्थिति वापस सुधरने लगेगी और बाजार उस उम्मीद में आगे-आगे चलेगा। कुल मिला कर तीन सालों में अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद रहेगी, लेकिन अगले 12 महीनों में संभवतः ज्यादा लाभ नहीं मिल सके।
विकास को बढ़ावा देने वाली और उद्योगों के पक्ष में काम करने वाली सरकार का गठन बाजार के लिए प्रमुख सकारात्मक पहलू है। आर्थिक सुधारों के आगे बढ़ने की भी उम्मीदें हैं। लेकिन मानसून की विफलता, सरकारी घाटा और रुकी हुई परियोजनाओं को लेकर चिंता है। अजय बग्गा, कार्यकारी चेयरमैन, ओपीसी एसेट सॉल्यूशंस (Ajay Bagga, Executive Chairman, OPC Asset Solutions)
(शेयर मंथन, 07 जुलाई 2014)
Add comment