शुक्रवार को निफ्टी गिरावट के साथ खुला और इसमें दिनभर निचले स्तरों पर कारोबार होता रहा।
अंत के 45 मिनटों में यह कुछ सँभल कर 35 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।
मैंने अब भी निफ्टी के अपने खरीदारी सौदों को बनाये रखा है। मुझे उम्मीद है कि यह आखिरकार 5800 के ऊपर निकलेगा। लेकिन इन खरीदारी सौदों के लिए घाटा काटने का स्तर 5625-5600 पर रखना होगा। मोहित गाबा, तकनीकी विश्लेषक (Mohit Gaba, Technical Analyst)
(शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2012)
Comments