निफ्टी (Nifty) में मजबूती जारी रहेगी और यह 5920 के ऊपर की तरफ बढ़ रहा है।
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस सकारात्मक चाल की वजह निफ्टी 6150 के स्तर को आसानी से छू लेगा। जैसा कि हमने बाजार में पिछले तीन कारोबारी दिनों में लगातार मजबूती देखी, लेकिन इसमें नीचे की तरफ सुधार की संभावना है।
मेरा मानना है कि हर गिरावट खरीदारी का अच्छा मौका है। मेरे विचार से इन परिस्थितियों को देखते हुए खरीदारी जारी रखें और घाटा काटने का स्तर 5825 है। इसमें अब ऊपर की तरफ कारोबार होगा और चुनिंदा शेयरों के फ्यूचर में खरीदारी जारी रहेगी। मोहित गाबा, तकनीकी विश्लेषक (Mohit Gaba, Technical Analyst)
(शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2012)
Add comment