रोहित गाडिया, सीईओ, कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च
दैनिक चार्ट में निफ्टी में तेजी नजर आ रही है। निफ्टी ने 4 मार्च 2015 से ही निचले शिखर बनाये हैं, और इस तरह दैनिक चार्ट पर इसने नीचे गिरती एक रुझान रेखा बनायी है।
कल निफ्टी ने इस रुझान रेखा को पार करके तेजी की एक नयी चाल शुरू होने का संकेत दिया है। मगर यह तेजी जारी रहने की उम्मीद तभी की जा सकती है, जब निफ्टी अपने 200 दिनों के मूविंग एवरेज (डीएमए) के स्तर 7,885 के ऊपर जा कर टिका रहे।
निफ्टी का आरएसआई 50 से ऊपर चल रहा है, जो तेजी की धारणा का समर्थन करता है। साथ ही इसके स्टॉकैस्टिक संकेतकों के मूविंग एवरेजों ने सकारात्मक क्रॉसओवर बनाया है। अब ये दोनों ऊपर की ओर जा रहे हैं और इनमें फासला भी बढ़ता जा रहा है, जो कि तेजी का वर्तमान रुझान मजबूती होने का संकेत है।
बुनियादी परिदृश्य की ओर नजर दौड़ायें, तो आने वाले दिनों में तिमाही नतीजे बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। इसके अलावा औसत से अधिक बारिश की भविष्यवाणी के बाद कृषि शेयरों पर भी नजर रहेगी। मौसम की भविष्यवाणी करने वाली एक प्रमुख निजी कंपनी ने लंबी अवधि के औसत की तुलना में 105% बारिश होने की उम्मीद जतायी है, जो बाजार के लिए काफी अच्छा संकेत है। पिछले लगातार 2 साल तक देश में सूखा रहा है, जबकि भारत की आधी कृषि भूमि सिंचाई सुविधाओं से वंचित है। (शेयर मंथन, 14 अप्रैल 2016)