बाजार को लेकर मेरा नजरिया सकारात्मक है, लेकिन इस समय किसी को कम-से-कम 2-3 साल की अवधि का ध्यान रख कर ही निवेश करना चाहिए।
देश में 30 साल के बाद स्पष्ट बहुमत वाली सरकार बनी है और एक ऐसा व्यक्ति देश का नेतृत्व कर रहा है, जो जाँचा-परखा हुआ है। उद्योगों और रोजगार सृजन के पक्ष वाली सोच का होना काफी सकारात्मक है। लेकिन अभी मानसून कमजोर रहना नकारात्मक है। इसका असर रुपये पर भी होगा। साथ ही कच्चे तेल के भाव भी चिंता में डाल रहे हैं। अरुण केजरीवाल, निदेशक, क्रिस (Arun Kejriwal, Director, Kris)
(शेयर मंथन, 08 जुलाई 2014)
Add comment