बीते सप्ताह 7 जून को पॉलिसी बाजार यानी पीबी फिनटेक के शेयर में अचानक करीब 10-12% गिरावट आ गयी, जब कंपनी के संस्थापक और सीईओ यशीश दहिया की ओर से 37.7 लाख शेयर बेचे जाने की खबर आयी। इससे पहले भी पॉलिसी बाजार अपने इश्यू भाव या लिस्टिंग भाव से काफी नीचे गिर चुका था। पॉलिसी बाजार में हो रही उठापटक को समझने के लिए प्रस्तुत है क्रिस के निदेशक अरुण केजरीवाल से यह बातचीत।
#PB_Fintech #PolicyBazaar #Paisabazaar #YashishDahiya #KRIS #ArunKejriwal
(शेयर मंथन, 13 जून 2022)
Add comment