निवेश पर सालाना 20% लाभ की आशा
जगदीश ठक्कर
निदेशक, फॉर्च्यून फिस्कल
जो निवेशक कम-से-कम तीन साल या इससे अधिक की अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए अभी सर्वोत्तम अवसर है।
जगदीश ठक्कर
निदेशक, फॉर्च्यून फिस्कल
जो निवेशक कम-से-कम तीन साल या इससे अधिक की अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए अभी सर्वोत्तम अवसर है।
दिलीप भट्ट
जेएमडी, प्रभुदास लीलाधर
मेरी सलाह है कि निवेशकों को इस बाजार में गिरावट आने पर खरीदारी करनी चाहिए।
सौरभ मित्तल
एमडी, स्वदेशी क्रेडिट्स
मुझे बाजार काफी सकारात्मक लग रहा है।
मोनल देसाई
वीपी, कोजेंसिस
बुनियादी ढाँचे पर सरकारी खर्च बढ़ने और व्यापार सुगमता बढ़ने से पूँजीगत व्यय चक्र में तेजी आने की उम्मीद है।
मानस जायसवाल
तकनीकी विश्लेषक
निफ्टी ने तिमाही चार्ट पर “बियरिश इनगल्फिंग” संरचना बनायी है और यह मध्यम अवधि के चार्ट पर निचले शिखर (लोअर टॉप) और निचली तलहटियाँ (लोअर बॉटम) बना रहा है।