वेदांता की सहायक कंपनी स्टरलाइट पोर्ट्स को गोवा में मुरगांव पोर्ट को दोबारा विकसित करने का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका विकास, निर्माण, वित्त, परिचालन और स्थानांतरण आधार पर 30 सालों के लिए मिला है। कंपनी को यह परियोजना प्रतिस्पर्धा बोली प्रक्रिया के माध्यम से मिला है। कंपनी मुरगांव पोर्ट की मौजूदा बर्थ 8,9 और बजरा बर्थ को दोबारा विकसित करेगी। बीएसआई में बुधवार 13 अप्रैल को वेदांता के शेयर 3.25 रुपये या 3.59% की बढ़त के साथ 93.85 रुपये पर बंद हुए। कारोबार के दौरान यह शेयर 95.25 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 92.35 रुपये तक फिसला। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 58.10 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 233.45 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2016)
Add comment