पिरामल इंटरप्राइजेज ने पिरामल फंड मैनेजमेंट के माध्यम से लोधा परियोजना में 425 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
पिरामल फंड मैनेजमेंट के माध्यम से कंपनी रियल एस्टेट कंपनियों के लिए व्यापक वित्तपोषण समाधान प्रदान करती है। मध्य मुंबई में इस परियोजना को लोढ़ा समूह द्वारा विकसित किया जा रहा है। बीएसई में पिरामल इंटरप्राइजेज के शेयर आज सोमवार को 1420 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 1,469.50 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 1420 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयर 2.45 रुपये या 0.17% की बढ़त के साथ 1,423.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 मई 2016)
Add comment