पिरामल इंटरप्राइजेज को प्रशासन समिति की मंजूरी मिल गयी है।
प्रशासन समिति ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 1 करोड़ रुपये के सुरक्षित प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दे दी है। बीएसई में पिरामल इंटरप्राइजेज के शेयर शुक्रवार को 20.15 रुपये या 1.31% की बढ़त के साथ 1557.40 रुपये पर बंद हुआ। कल करोबार के दौरान यह शेयर 1589.20 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1534 रुपये तक फिसला। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 26872.94 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2016)
Add comment