
प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया (Plastiblends India) ने कल अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिये।
सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया के लाभ में 20.20% की गिरावट हुई है। वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में हुए 10.54 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 8.41 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। हालांकि इस बीच कंपनी की कुल आमदनी में भी 11.76% की बढ़त हुई और यह 128.05 करोड़ रुपये से बढ़ कर 143.12 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया का शेयर बुधवार के 439.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 427.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया के शेयर में 25.95 रुपये या 5.91% की गिरावट के साथ 413.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 523.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 290.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2016)
Add comment