
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में सन फार्मा का मुनाफा बढ़ कर 2034 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में सन फार्मा का मुनाफा 556 करोड़ रुपये रहा था। इस समान समय में फार्मा कंपनी की आय 21.9% बढ़ कर 8243 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 6761 करोड़ रुपये रही थी। साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में एबिटडा 1768 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2921 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं सालाना आधार पर एबिटडा मार्जिन 26.1% से बढ़कर 35.4% रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में सन फार्मा का टैक्स खर्च 112.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 352.7 करोड़ रुपये रहा है। बीएसई में सन फार्मा के शेयर शुक्रवार को 7.10 रुपये या 0.88% बढ़ कर 801.80 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 825.70 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 792 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2016)
Add comment