डॉ. रेड्डीज लैब (Dr. Reddys Lab) ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा उतारी है।
कंपनी ने अमेरिका में यूएसएफडीए द्वारा मान्य प्राप्त एविस्टा (रेलॉक्सिफिन हाइड्रोक्लोराइड) टेबलेट्स का जेनेरिक वर्जन रेलॉक्सिफिन हाइड्रोक्लोराइड टेबलेट्स (60 एमजी) की शुरुआत की है।
बीएसई में डॉ. रेड्डीज लैब का शेयर गुरुवार के 3,274.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 3,260.00 रुपये पर खुला। अधिकतर समय लाल निशान पर रहने के साथ ही आज कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला। कारोबार के अंत में डॉ. रेड्डीज लैब का 13.40 रुपये या 0.41% की गिरावट के साथ 3,260.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2016)
Add comment