सोमवार के कारोबार में खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें फोर्स मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अमारा राजा, एशियन पेंट्स और एलऐंडटी टेक शामिल हैं।
फोर्स मोटर्स : कंपनी का तिमाही मुनाफा 15% की बढ़त के साथ 23.2 करोड़ रुपये रहा।
हिंदुस्तान यूनिलीवर : कंपनी आज अपने तिमाही वित्तीय नतीजे पेश करेगी।
डी-लिंक : कंपनी के शुद्ध लाभ में 31.9% और आमदनी में 9.9% की बढ़त हुई है।
एशियन पेंट्स : एशियन पेंट्स आज तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी।
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स : पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के मुनाफे में सालाना आधार पर 11.4% की बढ़त हुई है।
जेके पेपर : जेके पेपर का तीसरी तिमाही लाभ 13.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 35.9 करोड़ रुपये हो गया।
अमारा राजा : कंपनी की आमदनी में बढ़त के बावजूद इसका लाभ 17.9% गिर कर 112.3 करोड़ रुपये रह गया।
यूएसएल : कंपनी ने लोकप्रिय ब्रांडों की फ्रैन्चाइजी हासिल करने के लिए समझौता किया है।
श्रीराम ईपीसी : कंपनी ने 1.3 करोड़ शेयरों का आवंटन किया है।
एलऐंडटी टेक : कंपनी की तिमाही आमदनी और मुनाफे में गिरावट आयी है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2017)
Add comment