खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें ऐम्टेक ऑटो, अरबिंदो फार्मा, भारत फाइनेंशियल, डीएलएफ और पंजाब ऐंड सिंध बैंक शामिल हैं।
ऐम्टेक ऑटो - 25 मार्च को कंपनी की सालाना आम बैठक होगी जिसमें 2.35 करोड़ शेयरों के आवंटन पर विचार होगा।
ईस्टर्न गैसेज - कंपनी के निदेशक मंडल ने 33 लाख वारंटों के आवंटन को मंजूरी दी।
अरबिंदो फार्मा - अरबिंदो को यूएसएफडीए से एक नयी दवा के लिए मंजूरी मिल गयी है।
धानुका एग्री - धानुका 1 से 15 मार्च तक शेयरों की वापस खरीद करेगी।
कास्टेक्स टेक्नोलॉजीज - 25 मार्च को कंपनी की सालाना आम बैठक होगी जिसमें 3.9 करोड़ शेयरों के आवंटन पर विचार किया जायेगा।
भारत फाइनेंशियल - कंपनी ने 250 करोड़ रुपये मूल्य के वाणिज्यिक पत्र जारी किये हैं।
प्रिज्म सीमेंट - कंपनी को सीआईएल इकाई से प्रतिवर्ष 18,300 टन कोयले के लिए बोली में सफलता मिली है।
पंजाब ऐंड सिंध बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में बदलाव किया है।
डीएलएफ - डीएलएफ आज हिस्सेदारी बेचने से संबंधित घोषणा कर सकती है।
जी लर्न - जी लर्न 1 रुपये प्रति के 2,64,825 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2017)
Add comment