खबरों के कारण जो शेयर शुक्रवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, जिंदल स्टील, दिलीप बिल्डकॉन और बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।
पावर ग्रिड - कंपनी 3 परियोजनाओं में 429.2 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
टाटा मोटर्स - निदेशक मंडल ने टीएमएल ड्राइवलाइंस के कंपनी के साथ विलय को मंजूरी दी।
सैटिन क्रेडिटकेयर - 35 करोड़ रुपये के डिबेंचरों के आवंटन को मंजूरी दी।
सेंचुरी प्लाई - कंपनी की नयी इकाई पूर्वांचल टिम्बर में व्यापारिक उत्पादन शुरू।
विपुल ऑर्गेनिक्स - कंपनी ने 7.9 लाख शेयर आवंटित किये।
आईआरबी इन्फ्रा - निदेशक मंडल ने इकाई में बाकी 34% हिस्सेदारी के अधग्रहण को मंजूरी दी।
दिलीप बिल्डकॉन - कंपनी को मध्य प्रदेश परियोजना के लिए समापन प्रमाण पत्र मिला।
बैंक ऑफ इंडिया - शेयरधारकों ने एलआईसी को शेयर जारी करने की मंजूरी।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - क्रिसिल ने बैंक की रेटिंग एए- से ए+ और ए+ से ए- कर दी।
जिंदल स्टील - निदेशक मंडल ने 4.8 करोड़ वारंट जारी करना प्रस्ताव मान्य किया। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2017)
Comments
पावर ग्रिड में 0.54% की मजबूती है
सैटिन क्रेडिटकेयर 1% ऊपर है
आईआरबी इन्फ्रा में 0.61% की बढ़त
दिलीप बिल्डकॉन 0.30% ऊपर
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 0.48% की मजबूती
जिंदल स्टील में 3.11% की जोरदार बढ़त