खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें वेदांत, विप्रो, रिलायंस डिफेंस, आईडीबीआई बैंक और पिनकॉन स्पिरिट शामिल हैं।
कंटेनर कॉर्पोरेशन - कंटेनर कॉर्पोरेशन ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू व्यापार के लिए बांग्लादेश के साथ समझौता किया।
श्रीराम सिटी - कंपनी पर आरबीआई ने उचित व्यवहार कोड का उल्लंघन करने के लिए 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
पिनकॉन स्पिरिट - कंपनी ने 57 लाख वारंट जारी किये हैं।
पालरेड टेक्नोलॉजीज - कंपनी ने पालरेड ऑनलाइन में 30 करोड़ रुपये निवेश किये हैं।
वेदांत - वेदांत और कैयर्न इंडिया का विलय हुआ।
विप्रो - विप्रो ने इन्फोसर्वर का अधिग्रहण पूरा किया।
आईडीबीआई बैंक - बैंक ने 12 अप्रैल को कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जानकारी दी।
स्वान एनर्जी - कंपनी ने 2.3 करोड़ शेयर आवंटित किये।
रिलायंस डिफेंस - कंपनी को चौथी तिमाही में 139.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
गोवा कार्बन - कंपनी को चौथी तिमाही में 5.1 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2017)
Comments
कंटेनर कॉर्पोरेशन - 0.75% की गिरावट
श्रीराम सिटी - 2.10% टूटा
पिनकॉन स्पिरिट - 1.95% चढ़ा
पालरेड टेक्नोलॉजीज - एक दम सपाट
वेदांत - 2.69% मजबूत
विप्रो - 1.03% नीचे
आईडीबीआई बैंक - 0.99% नीचे
स्वान एनर्जी - 0.68% ऊपर
रिलायंस डिफेंस - 2.92% टूटा
गोवा कार्बन - 15.58% की जबरदस्त उछाल