शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बजाज कॉर्प (Bajaj Corp) को 463 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने बजाज कॉर्प (Bajaj Corp) को 463 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने को कहा है।

रिलायंस सिक्योरिटीज ने 21 रुपये की प्रति शेयर आय की अनुमानित आय के आधार पर यह लक्ष्य भाव तय किया है। इस समय बजाज कॉर्प का शेयर वित्त वर्ष 2018-19 में 18.5 रुपये की प्रति शेयर आय के आकर्षक मूल्यांकन पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकिंग फर्म ने इसमें खरीदारी के लिए तर्क दिया है कि यह 58% हिस्सेदारी के साथ लाइट हेयर ऑयल बाजार में अग्रणी कंपनी है। नोटबंदी और उपभोकता माँग में गिरावट के कारण बजाज कॉर्प के जनवरी-मार्च 2017 में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के बावजूद ब्रोकिंग फर्म ने जीएसटी लागू होने, अच्छे मॉनसून और वितरण नेटवर्क के सहारे आनी वाली तिमाहियों में इसकी बिक्री में वृद्धि की उम्मीज जतायी है। रिलायंस ने बजाज कॉर्प के चालू वित्त वर्ष में 990 करोड़ रुपये का राजस्व और 270 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त करने का अनुमान लगाया है। साथ ही कंपनी के अगले वित्त वर्ष में 1,130 करोड़ रुपये का राजस्व और 310 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने की उम्मीद जतायी है। ब्रोकिंग फर्म ने बाजार नेतृत्व और मूल्य निर्धारण शक्ति के अलावा आकर्षक मूल्यांकन के साथ इसमें खरीद रेटिंग को उपरोक्त लक्ष्य के साथ बरकरार रखा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"