2017 की अप्रैल-जून तिमाही में साल दर साल आधार पर इक्विटास होल्डिंग्स (Equitas Holdings) के शुद्ध लाभ में 74.51% की गिरावट आयी।
पिछले साल की समान अवधि में हुए 61.17 करोड़ रुपये के की तुलना में कंपनी का लाभ घट कर 15.59 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 348.83 करोड़ रुपये के मुकाबले 30.91% बढ़ कर 456.67 करोड़ रुपये रही। उधर बीएसई में इक्विटास होल्डिंग्स का शेयर शुक्रवार को 2.00 रुपये या 1.21% की मजबूती के साथ 167.80 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 206.00 रुपये और निचला स्तर 138.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2017)
Add comment