साल दर साल आधार पर आरती ड्रग्स (Aarti Drugs) के 2017 की अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 42.8% गिरावट आयी।
पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में हुए 19.89 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार कंपनी का मुनाफा 11.3 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का राजस्व 315.4 करोड़ रुपये से 12.1% घट कर 277.2 करोड़ रुपये और एबिटा 25.8% घट कर 35.4 करोड़ रुपये रह गया।
इस बीच बीएसई में आरती ड्रग्स का शेयर 502.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 506.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 521.65 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर में 8.15 रुपये या 1.62% की मजबूती के साथ 511.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2017)
Add comment