कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने अपनी एक नयी शाखा का शुभारंभ किया है।
बैंक द्वारा बेंगलुरु के ग्लोबल विलेज में इस शाखा की शुरुआत से इसकी शाखाओं की संख्या 774 हो गयी है। दूसरी ओर बीएसई में कर्नाटक बैंक का शेयर गुरुवार के 150.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट हरे निशान में 150.50 रुपये पर खुला और करीब पौने 12 बजे 152.95 रुपये तक चढ़ा। करीब 3.25 बजे बैंक के शेयर में 0.80 रुपये या 0.53% की बढ़त के साथ 152.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2017)
Add comment