
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें भारत फाइनेंशियल, जस्ट डायल, इंटरग्लोब एविएशन और एचसीएल टेक शामिल हैं।
भारत फाइनेंशियल - आरबीआई ने कहा है कि कंपनी में विदेशी निवेश तय सीमा पर पहुँच गया है।
इंटरग्लोब एविएशन - खबरों के अनुसार कंपनी सरकार की योजना उड़ान के दूसरे चरण में बोली लगायेगी।
जस्ट डायल - एचडीएफसी एमएफ ने कंपनी के 32.07 लाख शेयर खरीदे।
जेय एटरवेज - इंडिगो, जेट एयरवेज में हिस्सेदारी खरीद सकती है।
एचसीएल टेक - कंपनी डाटा ऑटोमेशन प्लेटफॉर्म डाटावेयर का अधिग्रहण करेगी।
मारुति सुजुकी - मारुति इलेक्ट्रिक वाहन खंड में वापस नहीं जायेगी।
एचडीएफसी - एचडीएफसी आज बॉन्ड के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटायेगी। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2017)
Add comment