खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें कोल इंडिया, वेलस्पन एंटरप्राइजेज, फोर्टिस, एचडीएफसी बैंक और विप्रो शामिल हैं।
कोल इंडिया - फरवरी में कोल इंडिया ने 5.44 करोड़ टन कोयले का उत्पादन और 4.99 करोड़ टन की बिकवाली की।
वेलस्पन एंटरप्राइजेज - कंपनी को एनएचएआई से 897 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
रिलायंस इन्फ्रा - रिलायंस इन्फ्रा की बोर्ड बैठक 07 मार्च को होगी, जिसमें क्यूआईपी के माध्यम से धन जुटाने पर विचार किया जायेगा।
फोर्टिस - फोर्टिस को एसएफआईओ से 9 मार्च तक कुछ जानकारी और दस्तावेज जमा करने के लिए पत्र मिला है।
पंजाब नेशनल बैंक - आंतरिक लेखा परीक्षक को गिरफ्तार किया गया है।
इलाहाबाद बैंक - पीएनबी धोखाधड़ी में बैंक का 36.68 करोड़ डॉलर का एक्सपोज़र है।
केनरा बैंक - सरकार द्वारा 4,865 करोड़ रुपये के निवेश को बैंक ने हरी झंडी दिखायी।
लौरस लैब - कंपनी को इकाई 2 के लिए शून्य ऑबजर्वेशन के साथ 483 प्राप्त हुई।
पिरामल एंटरप्राइजेज - पिरामल एंटरप्राइजेज ने विभिन्न असेट्स और लायबिलिटीज को सहायक कंपनी को 1.729.48 करोड़ रुपये में हस्तांतरित करने की मंजूरी दी।
ग्लेनमार्क फार्मा - एसऐंडपी ने कंपनी की रेटिंग नकारात्मक से स्थिर की।
हीरो मोटोकॉर्प - कंपनी की फरवरी बिक्री में 20% की बढ़त दर्ज की गयी।
एचडीएफसी बैंक - बैंक शेयर बिक्री के जरिये 250 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बना रहा है।
विप्रो - कंपनी अमेरिका के डेनिम ग्रुप में 33% हिस्सेदारी खऱीदेगी। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2018)
Add comment