वर्ष दर वर्ष आधार पर 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में टाटा इलेक्सी (Tata Elxsi) के मुनाफे में 61.60% की वृद्धि दर्ज की गयी।
2016-17 की समान अवधि में 43.49 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 70.28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया। लाभ में इजाफा इसकी शुद्ध आमदनी में बढ़त से हुआ, जो कि 326.99 करोड़ रुपये से 14.79% अधिक 345.2375.37 करोड़ रुपये रही। वहीं तिमाही दर तिमाही कंपनी का एबिटा 1.7% बढ़ कर 95.09 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 172 आधार अंकों की गिरावट के साथ 25.3% रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा इलेक्सी का शेयर 1,228.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 1,232.05 रुपये पर खुला। मुनाफे और आमदनी में वृद्धि के बावजूद यह 1,196.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 10.35 रुपये या 0.84% की कमजोरी के साथ 1,217.95 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2018)
Add comment