
मुम्बई में स्थित रियल्टी कंपनी इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) ने चेन्नई में कमर्शियल संपत्तियों की बिक्री शुरू कर दी है।
कंपनी ने कहा है कि इसने अम्बट्टूर, चेन्नई में कमर्शियल संपत्तियों की बिक्री को मंजूरी दी है, जो कंपनी के लिए गैर-मुख्य रियल एस्टेट कारोबार संचालन है। इंडियाबुल्स रियल एस्टेट ने यह निर्णय स्थिर विकास और अपने मौजूदा व्यापारों को मजबूत करने के लक्ष्य के साथ भारत में कमर्शियल लीजिंग कारोबार को फिर से संगठित करने के लिए लिया है।
उधर बीएसई में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट का शेयर शुक्रवार को 1.15 रुपये या 0.56% की बढ़त के साथ 206.55 रुपये पर बंद हुआ। वहीं कंपनी का पिछले 52 हफ्तों में 289.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 320.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 05 मई 2018)
Add comment