खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इन्फोसिस, वेदांत, आईसीआईसीआई बैंक, अरबिंदो फार्मा और पीसी ज्वेलर शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - हिंदुस्तान यूनिलीवर, जय भारत मारुति, महाराष्ट्र स्कूटर्स, ऑप्टो सर्किट्स और सिंटेक्स प्लास्टिक्स
इन्फोसिस - इन्फोसिस का पहली तिमाही मुनाफा सालाना आधार पर 3.7% बढ़ कर 3,612 करोड़ रुपये रहा।
वेदांत - जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी की लेनदार समिति ने वेदांत को नियंत्रक हिस्सेदारी खरीदारी बेचने के लिए चुना।
सिटी यूनियन बैंक - बैंक ने 1:10 के अनुपात में बोनस शेयर आवंटित किये।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक की एजीएम 12 सितंबर 2018 के लिए पुनर्निर्धारित।
अरबिंदो फार्मा - अरबिंदो फार्मा की सहायक इकाई ने ऐपोटेक्स के 5 यूरोपीय देशों में कारोबार के अधिग्रहण के लिए करार किया।
पीसी ज्वेलर - बोर्ड ने शेयरों की वापस खरीद का निर्णय वापस लिया।
इंटर ग्लोब फाइनेंस - प्रबंध निदेशक नवीन जैन को कंपनी का चेयरमैन भी नियुक्त किया गया।
एचडीएफसी - कंपनी ने 2 रुपये प्रति वाले 51.03 लाख शेयर आवंटित किये।
अदाणी ग्रीन एनर्जी - इकाई के जरिये 300 मेगावाट सौर ऊर्जा का ठेका मिला।
महानगर गैस - महानगर गैस ने पहला सीएनजी स्टेशन स्थापित किया।
बजाज कॉर्प - कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा 54.97 करोड़ रुपये से घट कर 53.76 करोड़ रुपये रह गया।
वी2 रिटेल - कंपनी ने उत्तराखंड में अपना 66वाँ खुदरा स्टोर खोला। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2018)
Add comment