साल दर साल आधार पर 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में एबीबी इंडिया (ABB India) का मुनाफा 36% अधिक रहा।
2017 की इसी अवधि में 75.06 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 102.15 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान एबीबी की शुद्ध आमदनी में भी बढ़त हुई। कंपनी की आमदनी 2,371.1 करोड़ रुपये से 21.5% अधिक 2,712.7 करोड़ रुपये रही। साथ ही एबीबी का एबिटा 33% बढ़ कर 195.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 62 आधार अंकों की बढ़त के साथ 7.2% हो गया।
इस बीच 3,600 करोड़ रुपये के रायगढ़ पगलुर एचवीडीसी कार्य के पूरा होने से एबीबी की पावर ग्रिड आमदनी 41% की जोरदार वृद्धि के साथ 1,060.6 करोड़ रुपये रही। अप्रैल-जून में वार्षिक आधार पर कंपनी का रोबोटिक्स और मोशन व्यापार 34% अधिक 615.2 करोड़ रुपये और औद्योगिक स्वचालन (आईए) 7% अधिक 376.8 करोड़ रुपये रहा।
बेहतर तिमाही नतीजों के बावजूद एबीबी के शेयर में कमजोरी आयी है। बीएसई में 1,158.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,171.25 रुपये पर खुल कर एबीबी इंडिया का शेयर 1,131.35 रुपये तक फिसल गया। 12 बजे के करीब यह 22.25 रुपये या 1.92% की कमजोरी के साथ 1,136.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2018)
Add comment