देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी जहाजरानी कंपनी जीई शिपिंग (GE Shipping) ने एक और जलयान खरीदने के लिए करार किया है।
कंपनी ने 81,605 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले इस्तेमाल किये हुए 'वैरी लार्ज गैस कैरियर' को खरीदने के लिए करार किया है। 2006 में बना यह जहाज कंपनी को अगले महीने तक मिलेगा। जीई शिपिंग के बेड़े में इस समय 34 टैंकर और 14 शुष्क थोक वाहक जहाज हैं।
उधर बीएसई में जीई शिपिंग का शेयर कमजोर स्थिति में है। कंपनी का शेयर 322.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 332.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद यह शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान में पहुँच गया। 12.40 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 5.75 रुपये या 1.78% की गिरावट के साथ 317.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2018)
Add comment