खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, टीसीएस, जेट एयरवेज और बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।
बीईएमएल - बीईएमएल ने देश का पहला 150 टन वाला विद्युत डम्प ट्रक पेश किया।
मारुति सुजुकी - कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतों में 6,100 रुपये तक की बढ़ोतरी की।
बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने 50 एनपीए खातों को 5,557.73 करोड़ रुपये में बिक्री के लिए रखा।
टेक महिंद्रा - कंपनी ने अमेरिकी फुटबॉल टीम के साथ चार वर्षीय करार किया।
एनबीसीसी - एनबीसीसी को सेल से 250 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
टीसीएस - टीसीएस ने स्कॉटलैंड में स्थित इम्प्रूवमेंट सर्विस के साथ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए नया करार किया।
जेट एयरवेज - कंपनी 27 अगस्त को वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
एस्ट्राजेनेका फार्मा - कंपनी को देश में केंसर की दवा बेचने के लिए डीसीजीआई की मंजूरी मिली।
कोटक महिंद्रा बैंक - बैंक चालू वित्त वर्ष में 100 नयी शाखाएँ खोलेगा।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी को 2,000 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी लौटाने पर रोक लगायी।
लेमनट्री होटल्स - कंपनी ने विजयवाड़ा में 90-कमरों वाली संपत्ति की स्थापना के लिए करार किया।
ट्री हाउस - कंपनी ने 26 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों की बिक्री के लिए करार किया। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2018)
Add comment