एसकेएफ इंडिया (SKF India) के शेयर में आज 2% से अधिक की मजबूती आयी है।
कंपनी का निदेशक मंडल 24 अक्टूबर को 10 रुपये प्रति वाले इक्विटी शेयरों की वापस खरीद के प्रस्ताव पर विचार करेगा। उसी बैठक में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही और पहली छमाही के वित्तीय नतीजों पर भी चर्चा की जायेगी।
बीएसई में एसकेएफ इंडिया का शेयर 1,691.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,787.95 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बाद यह थोड़ी गिरावट के कारण 1,722.800 रुपये तक गिरा। 12 बजे के करीब एसकेएफ इंडिया के शेयरों में 36.00 रुपये या 2.13% की तेजी के साथ 1,727.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2018)
Add comment