कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने तीन और नयी शाखाएँ खोली हैं। बैंक की तीनों नयी शाखाएँ बेंगलुरु में स्थित हैं।
इसके साथ ही कर्नाटक बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 832 हो गयी है। बता दें कि गुरुवार को भी बैंक ने दो नयी शाखाओं के शुभारंभ का ऐलान किया था और वे दोनों शाखाएँ भी बेंगलुरु में ही स्थित हैं।
गुरुवार को नयी शाखाएँ खुलने से कल बैंक के शेयर को काफी सहारा मिला था। बीएसई में कर्नाटक बैंक का शेयर 109.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में शुक्रवार को मजबूती के साथ 110.90 रुपये पर खुल कर 113.60 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर भी है।
अंत में यह 2.85 रुपये या 2.59% की वृद्धि के साथ 112.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 3,187.82 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 170.60 रुपये और निचला स्तर 92.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2018)
Add comment