खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनसीजी, बीएचईएल, सीईएससी और पंजाब ऐंड सिंध बैंक शामिल हैं।
शोभा - तीसरी तिमाही में बिक्री मूल्य 750.9 करोड़ रुपये से घट कर 698.8 करोड़ रुपये रह गयी।
सनटेक रियल्टी - कंपनी ने 35 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये।
रिलायंस होम फाइनेंस - कंपनी ने 273 करोड़ रुपये के डिबेंचरों पर ब्याज का भुगतान किया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - आरबीआई ने कंपनी की सहायक इकाइयों के विलय को मंजूरी दी।
ओएनसीजी - सहायक कंपनी ओएनसीजी विदेश ने एक तटवर्ती कुएँ इंडिको-1 एक्स, कोलंबिया में लगातार दूसरी सफलता प्राप्त की।
आईडीएफसी बैंक - बैंक ने विलय योजना के तहत कैपिटल फर्स्ट के योग्य इक्विटी शेयरधारकों को 1,37,71,09,057 इक्विटी शेयर आवंटित किये।
पंजाब ऐंड सिंध बैंक - सरकार ने तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों - पंजाब ग्रामीण बैंक, मालवा ग्रामीण बैंक और सतलुज ग्रामीण बैंक का विलय किया।
क्रेस्ट वेंचर्स - क्रेस्ट फिनसर्व में कंपनी की हिस्सेदारी 99.99% से बढ़ कर 100% हो गयी।
सिम्प्लेक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर - वारंट के रूपांतरण के बाद प्रमोटरों की शेयरधारिता 49.29% से बढ़ कर 49.83% हो गयी।
सीईएससी - कंपनी को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण से मालेगाँव सर्किल, महाराष्ट्र के लिए विद्युत वितरण फ्रेंचाइजी मिली है।
कर्नाटक बैंक - बैंक ने अपनी एक और नयी शाखा का शुभारंभ किया।
बीएचईएल - बीएचईएल ने रिकॉर्ड 46 महीने में 800 मेगावाट का ताप विद्युत संयंत्र शुरू कर दिया। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2019)
Add comment