पीएनबी (PNB) ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) में हिस्सेदारी बेचने के लिए जनरल एटलांटिक (General Atlantic) और वार्दे पार्टनर्स (Varde Partners) के साथ किये गये सौदे को रद्द कर दिया है।
सभी पक्षों तुरंत प्रभाव से आपसी सहमति से शेयर खरीद करार को समाप्त कर दिया है।
मार्च में हुए सौदे के तहत पीएनबी इन दोनों कंपनियों में 850 रुपये प्रति की दर से प्रत्येक को 1.09 करोड़ शेयर बेचता। इन सौदों से पीएनबी को दोनों कपनियों से कुल 1,851.60 करोड़ रुपये (प्रत्येक से 925.80 करोड़ रुपये) की प्राप्ति होती।
बिकवाली पूरी होने के बाद पीएनबी की पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में 19.78% हिस्सेदारी रह जाती। मगर अब बैंक ने कंपनी की तरक्की विश्वास जताते हुए इसकी विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने में व्यवसाय और प्रबंधन का समर्थन करना जारी रखने की बात कही है।
इस खबर से पंजाब नेशनल बैंक और पीएनबी हाउसिंग दोनों के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। 758.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 747.80 रुपये पर खुलने के बाद करीब साढ़े 11 बजे पीएनबी हाउसिंग का शेयर 3.12% की गिरावट के साथ 735.05 रुपये पर चल रहा है। वहीं बैंक का शेयर 81.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 80.70 रुपये पर खुलने के बाद इस समय 0.49% की कमजोरी के साथ 80.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2019)
Add comment