साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में उपभोक्ता विद्युत उपकरण कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स के मुनाफे में 290% की वृद्धि हुई है।
2017-18 की समान तिमाही में 7.31 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 28.54 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साथ ही कंपनी की बजाज इलेक्ट्रिकल्स की शुद्ध आमदनी 1,596.66 करोड़ रुपये की तुलना में 10.2% बढ़ कर 1,759.38 करोड़ रुपये हो गयी।
साथ ही बजाज इलेक्ट्रिकल्स का एबिट (कंज्यूमर ड्यूरेबल) 22% की बढ़ोतरी के साथ 46 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 40 आधार अंक अधिक 6.2% रहा। जबकि ईपीसी कारोबार का एबिट 60% की गिरावट के साथ 43.3 करोड़ रुपये रह गया। बजाज इलेक्ट्रिकल्स की कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आमदनी 14.9% की बढ़ोतरी के साथ 741.03 करोड़ रुपये और ईपीसी आमदनी 7.3% अधिक 1,031.84 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बजाज इलेक्ट्रिकल्स के नतीजों को हर मामले में अनुमान से कमजोर बताया है।
उधर बीएसई में बजाज इलेक्ट्रिकल्स का शेयर 561.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 565.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 573.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 548.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
अंत में यह 11.60 रुपये या 2.07% की कमजोरी के साथ 550.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,631.98 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 658.70 रुपये और निचला स्तर 379.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 मई 2019)
Add comment