खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बीएचईएल, कल्पतरु पावर, माइंडट्री, ग्रेफाइट इंडिया और आदित्य बिड़ला फैशन शामिल हैं।
शॉपर्स स्टॉप - आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ ने कंपनी की 2% हिस्सेदारी खरीदी।
बीएचईएल - नलिन शिंघल के सीएमडी पद संभालने से पहले तक डी बंद्योपाध्याय, निदेशक, को सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन - कंपनी ने शुभम लॉजिस्टिक्स में शेष 19.94% हिस्सेदारी खरीदी।
आदित्य बिड़ला फैशन - कंपनी ने जयपुर और टीजी अपेरल के व्यापार उपक्रमों के अधिग्रहण को पूरा करने की मंजूरी दी।
ग्रेफाइट इंडिया - कंपनी ने बेंगलुरु संयंत्र को स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया।
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स - कंपनी के स्वतंत्र निदेशक संजय कुमार ने इस्तीफा दिया।
माइंडट्री - एलऐंडटी ने 17-28 जून के बीच शेयर खरीदने के बाद कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 60.06% तक बढ़ायी।
यूको बैंक - आरबीआई ने 50 लाख रुपये का जुर्माना ठोका।
इलाहाबाद बैंक - आरबीआई ने इलाहाबाद बैंक पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2019)
Add comment