देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) ने चीन की चाइना मेडिकल सिस्टम (China Medical System) या सीएमएस के साथ करार किया है।
सन फार्मा और सीएमएस के बीच यह करार मैनलैंड चीन में सात जेनेरिक उत्पादों को विकसित करने और उनका व्यवसायीकरण करने के लिए किया गया है।
नये सात उत्पादों के लिए किये गये करार के बाद सन फार्मा और सीएमएस का सहयोग अब कुल 8 उत्पादों के लिए हो गया है। इन सभी आठ उत्पादों का बाजार का मैनलैंड चीन में लगभग 1 अरब डॉलर से अधिक का है।
समझौते की प्रारंभिक अवधि मैनलैंड चीन में संबंधित उत्पादों की पहली वाणिज्यिक बिक्री से 20 साल की होगी, जिसे दोनों पक्षों के आपसी समझौते के अनुसार अतिरिक्त तीन साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में सन फार्मा का शेयर 2.30 रुपये या 0.55% की कमजोरी के साथ 414.75 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 99,509.96 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 678.80 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 350.40 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2019)
Add comment