
कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से अपने बद्दी (हिमाचल प्रदेश) संयंत्र के लिए स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट (ईआईआर) मिल गयी है।
इस घोषणा का कंपनी के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। यूएसएफडीए ने कैडिला के इस संयंत्र का निरीक्षण 15 से 19 जुलाई के दौरान किया था।
ईआईआर रिपोर्ट में संयंत्र को 'नो एक्शन इंडिकेटेड' श्रेणी में रखा गया है। इस खबर से कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 1 महीने के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 249.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में वृद्धि के साथ 251.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 261.55 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 4.15 रुपये या 1.66% की बढ़ोतरी के साथ 254.10 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 26,013.30 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 375.00 रुपये और निचला स्तर 206.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2019)
Add comment