एमओआईएल (MOIL) ने मैंगनीज अयस्क की कीमतों में 25% तक की कटौती की है।
कंपनी ने मैंगनीज अयस्क की विभिन्न किस्मों में बढ़ी हुई कीमतों को 01 नवंबर से लागू भी कर दिया है। कंपनी ने मैंगनीज अयस्क के सभी ग्रेड (रासायनिक ग्रेड के अलावा), जिसमें मैंगनीज 37% या अधिक हो, की कीमतों में करीब 20% की कटौती की है। वहीं एमओआईएल ने मैंगनीज अयस्क के सभी ग्रेड (रासायनिक ग्रेड के अलावा), जिसमें मैंगनीज 37% से कम हो, की कीमतों में करीब 25% की कटौती की है।
इसके अलावा कंपनी ने केमिकल ग्रेड्स (डीबी2320, डीबी3385, डीबी3494, डीबी4546 और डीबी4547) के दामों में भी करीब 10% की कटौती का ऐलान किया है।
बाजार में तेजी के बीच आज एमओआईएल के शेयर में भी मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई में कंपनी का शेयर 138.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले लाल निशान में 138.00 रुपये पर खुल कर 142.50 रुपये के शिखर तक चढ़ा है।
करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 1.55 रुपये या 1.12% की वृद्धि के साथ 140.35 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,615.54 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 183.20 और निचला स्तर 118.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 नवंबर 2019)
Add comment