बेस मेटल की कीमतों के नरमी के साथ खुलने की संभावना है।
तांबें की कीमतों को 409 रुपये के स्तर पर सहारा और 417 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। चीन एवं अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर वार्ता में किसी भी प्रकार की प्रगति नही होने से बेस मेटल की माँग में कमी आने की आशंका के कारण कीमतों पर दबाव पड़ने से लंदन में तांबें की कीमतों में 0.3% की गिरावट हुई है, जबकि शंघाई में कीमतें 0.7% की बढ़त के साथ कारोबार कर रही हैं। यूरो और अन्य करेंसियों के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से भी कीमतों पर दबाव पड़ सकता है। डॉलर इंडेक्स 0.16% की बढ़त के साथ 95.296 के स्तर पर पहुँच गया है।
उधर जिंक की कीमतों को 170 रुपये के नजदीक सहारा और 176 रुपये के स्तर पर बाधा, लेड की कीमतों को 137 रुपये के नजदीक सहारा और 142 रुपये के नजदीक अड़चन तथा एल्युमीनियम की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है और कीमतों को 142 रुपये के नजदीक सहरा और 145.25 रुपये के करीब अड़चन रह सकती है। साथ ही निकल की कीमतों के समित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों को 930 रुपये के नजदीक सहारा और 960 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2018)