भारतीय शेयर बाजार अभी सकारात्मक नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 6650-6750 के बीच रह सकता है। मेरा कहना है कि आने वाले समय में घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। हालाँकि बाजार एक सीमित दायरे में ही रहेगा। अगर निफ्टी की बात करें, तो निफ्टी को 6500 पर मजबूत सहारा मिलेगा।
क्षेत्रों के लिहाज से धातु और बैंक मजबूत दिख रहे हैं। आईटी में सुधार देखने को मिल सकता है, जबकि दवा और एफएमसीजी दबाव में नजर आ रहे हैं। निवेशकों को मेरी सलाह है कि मौजूदा समय में चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। अगर खास शेयरों की बात करें, तो आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और आईडीएफसी के शेयरों में गिरावट आने पर मध्यम से लेकर लंबी अवधि के लिए खरीदारी कर सकते हैं। पी के अग्रवाल, निदेशक, पर्पललाइन इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (P K Agarwal, Director, Purpleline Investment Advisors)
(शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2014)
Add comment