शेयर मंथन में खोजें

बढ़त के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बुधवार को शेयर बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के आखिरी एक घंटे में शेयर बाजार ने अच्छी तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स ने 9,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को भी पार कर लिया। आज बीएसई सेंसेक्स 332 अंक यानी 3.81%  की बढ़त के साथ 9,027 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 98 अंक यानी 3.70% की तेजी के साथ 2752 पर बंद हुआ। आज की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान बीएसई के बैंकिंग, तेल और गैस, धातु, टीईसीके, हेल्थकेयर और रियल्टी क्षेत्रों का रहा। इन सभी क्षेत्रों के सूचकांकों ने 2% से अधिक की बढ़त दर्ज की।

बढ़ सकती हैं कामगारों की दिक्कतें: आईएलओ

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने चेतावनी दी है कि वैश्विक मंदी की वजह से साल 2009 में दुनिया भर के लाखों कामगारों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। आईएलओ द्वारा जारी ग्लोबल वेजेज रिपोर्ट 2008-09 में कहा गया है कि वैश्विक आर्थिक संकट की वजह से कामगारों के वेतन में कमी की जा सकती है। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के महानिदेशक जुआन सोमाविया ने इस रिपोर्ट में कहा है कि धीमी या नकारात्मक आर्थिक विकास दर और खाद्य एवं ऊर्जा की बढ़ती कीमतों की वजह से कामगारों के मूल वेतन में कमी आने की संभावना है। 

सन फार्मा ने चैटम केमिकल्स को खरीदा

दवा निर्माता कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स ने बीएसई को भेजी गयी अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि उसने दवा बनाने वाली अमेरिकी कंपनी चैटम केमिकल्स को खरीद लिया है। सन फार्मा ने यह खरीद अपने पूर्ण स्वामित्व वाली अमेरिकी सब्सिडियरी के मार्फत की है। खरीद की रकम का खुलासा नहीं किया गया है। अमेरिकी ड्रग इन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन में चैटम केमिकल्स नार्कोटिक रॉ मैटेरियल इम्पोर्टर के रूप में पंजीकृत है।

मजबूती दर्ज करने के बाद बंद हुए एशियाई बाजार

बुधवार को प्रमुख एशियाई शेयर बाजारों में मजबूती का रुख रहा, हालांकि जापान के निक्केई सूचकांक में 1.33% की गिरावट दर्ज की गयी। हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में 3.81%  की मजबूती रही। दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार का सूचकांक कॉस्पी 4.72% चढ़ने के बाद बंद हुआ। सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स सूचकांक में 3.5%  की मजबूती दर्ज की गयी। 

स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में मजबूती

उतार-चढ़ाव से भरे कारोबारी दिन में स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों में काफी तेजी देखी जा रही है। बीएसई में 1.27 बजे कंपनी के शेयरों में 6.79% की मजबूती है, जबकि बीएसई धातु सूचकांक लगभग सपाट चल रहा है। वेदांता ग्रुप की नजर अभी भी असार्को की खरीद पर लगी हुई है। इसने इसके लिए पहले 2.6 अरब डॉलर का ऑफर रखा था, लेकिन धातुओं की गिरती कीमतों के मद्देनजर अक्टूबर में इसने इस ऑफर को वापस ले लिया था।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"