
बाजार एक बड़ी चाल के लिए तैयार : मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal)
शेयर बाजार में आज की उछाल के पीछे वैश्विक कारण (अमेरिका में घरों की बिक्री के आँकड़े), मानसून के अनुमानों में स्काईमेट की ओर से किया गया बदलाव, इस तिमाही में पीएसयू कंपनियों को छोड़ कर बाकी कंपनियों के नतीजे अनुमानों से बेहतर रहना और नकारात्मक नतीजों पर पीएसयू बैंकों के शेयर का नहीं गिरना प्रमुख कारण हैं।