बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ एक दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं।
तांबे (अक्टूबर) की कीमतें 520 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 530 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। शीर्ष धातु उपभोक्ता चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका से मजबूत आर्थिक आँकड़ों के कारण कल तांबे की कीमतों में तेजी आयी। शुरुआती कारोबार में तांबे की कीमतों में मामूली गिरावट और बढ़त के बीच उतार-चढ़ाव होता रहा लेकिन अमेरिकी पेरोल के आँकड़ें जारी होने के कीमतों में उछाल दर्ज की गयी। सितंबर में चीन की फैक्ट्री गतिविधियों में ठोस बढ़ोतरी हुई है जो कोरोना वायरस सदमे से स्थिर आर्थिक सुधार की ओर संकेत करता है, जबकि अमेरिकी के आँकड़ों से पता चला है कि सितंबर में निजी नियोक्ताओं ने अनुमान से अधिक लोगों को रोजगार दिया है। यूरोप में कोविड-19 की दूसरी लहर और नये राजकोषीय प्रोत्साहन एवं अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में अनिश्चितता के कारण तांबे की कीमतों पर दबाव रह सकता है।
जिंक की कीमतें 188 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 192 रुपये, लेड की कीमतें 143 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 147 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। निकल की कीमतों में तेजी रह सकती है और कीमतों को 1,058 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,090 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है । निकल स्मेल्टिंग पार्क पीटी इंडोनेशिया वेसा बे इंडस्ट्रियल पार्क को अगले वर्ष में उसकी वर्तमान क्षमता के दोगुना 1,10,000 टन निकल सामग्री प्रति वर्ष हो जाने की उम्मीद है।
एल्युमीनियम (अक्टूबर) की कीमतें 142 रुपये के पास सहारा के साथ 145 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। इंटरनेशनल एल्युमीनियम इंस्टीट्यूट के अनुसार विश्व स्तर पर प्राइमरी एल्युमीनियम का उत्पादन अगस्त में 5.49 मिलियन टन पर पहुँच गया है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2020)