ब्रोकिंग फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 2018 में पाँच चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। इन शेयरों में डाबर इंडिया (Dabur India), लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro), ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty), नीलकमल (Nilkamal) और मदरसन सूमी (Motherson Sumi) शामिल हैं।